Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः मंत्रियों के बिगड़े बोल पर विपक्ष का हल्ला बोल, किया सीएम का पुतला दहन

image

Sep 17, 2019

आशुतोष तिवारी - प्रदेश में मंत्रियों के बिगड़े बोल पर विपक्ष ने हल्ला बोल दिया है। लगातार प्रदेश के मंत्रियों द्वारा सामने आ रहे अनर्गल बयान से विपक्ष जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी तारतम्य में कल भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा के अगुवाई में बस्तर भाजयुमो ने शहर के गोल बाजार चौक में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हुए थे। दंतेवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद देर शाम को वे जगदलपुर पहुंचे। इस दौरान भाजयुमो पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बीच चौक में सीएम का पुतला दहन करने में सफल हो गए।

सत्ता के नशे में चूर प्रदेश के मंत्रीगण अनर्गल बयानबाजी कर रहे

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर प्रदेश के मंत्रीगण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उद्योग मंत्री कवासी लखमा एक तरफ नेता बनने के लिए एसपी कलेक्टर का कॉलर पकड़ो जैसी सलाह बच्चो को दे रहे है  और पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वाले नौजवानों को नक्सली बनने को कह रहे हैं। इसके अलावा विधायक बृहस्पति सरकारी कर्मचारियों को काम ना करने पर बीच रोड में जूता मारो जैसे बेतुक बयान दे रहे हैं। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री रायपुर में गणेश झांकी के दौरान हुए हत्या और 2 दिन में हुए दो बलात्कार के मामले में हर एक आदमी के पीछे पुलिस नहीं लगा पाने जैसे गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। 

पूरे मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी चुप्पी साध बैठे

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस पूरे मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी चुप्पी साध बैठे हैं और किसी तरह की इन मंत्रियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे इनकी संलिप्तता भी साफ उजागर होती है। इधर सीएम के बस्तर प्रवास के दौरान ही भाजयुमो ने शहर के गोल बाजार में सीएम का पुतला दहन कर दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई, लेकिन भाजयुमो सीएम का पुतला दहन करने में सफल हो गए। इधर पुलिस इस मामले को लेकर अब कार्रवाई करने की बात कह रही है।