Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः हाथी के हमले से गांव वाले हो रहे परेशान, फसलों की बरबादी कर रहे वन्य प्राणी

image

Sep 17, 2019

मनोज यादव - कटघोरा वन मंडल के इतना नगरपर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गिद्धमुड़ी स्थित है। इस पंचायत के आश्रित ग्राम छवि आमा में सरपंच वीरसिंह मझवार निवास करता है। उसने घर के समीप ही बाड़ी में मक्के की फसल लगाया हुआ है, जिसे प्रतिदिन जंगली सूअर व भालू अपना निवाला बनाते आ रहे हैं। शनिवार की रात करीब 1 बजे भी उसे बाड़ी में वन्य प्राणी की आहट सुनाई दी। वह अपने छोटे भाई जयलाल के साथ बाड़ी पहुंचा। दोनों भाई बाड़ी में पहुंचने के बाद अलग-अलग दिशा में चले गए। जब सरपंच विदेशी बाड़ी के भीतर पहुंचा तो उसका सामना मक्के को निवाला बना रहे हाथी से हो गया। थोड़ी देर के लिए उसकी सांसे थम गई। उसने किसी तरह स्वयं को संभाला और घर की ओर भागने लगा, लेकिन कुछ दूर जाते ही जमीन पर गिर गया। इस बीच पीछे से पहुंचे हाथी ने उस पर हमला कर दिया।

क्षेत्र के कई ऐसे हाथी प्रभावित गांव है जहां टीम नजर ही नहीं आती

इसी तरह की एक घटना और एतमा नगर के ही ग्राम छापर में हुई, वहां भी हाथी ने हमला कर धनसिंह यादव को घायल कर दिया। संजोग कि उसे हाथी ने सूंड से उठाकर घर के आंगन में फेंक दिया। वह हाथ जोड़कर करीब 20 मिनट तक पड़ा रहा। नर हाथी थोड़ी देर बाद घर के बाहर से ही जंगल की ओर लौट गया। वन अफसर गांव के आसपास हाथी के पहुंचने पर मुनादी कराने का दावा कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। कटघोरा क्षेत्र के कई ऐसे हाथी प्रभावित गांव है जहां टीम नजर ही नहीं आती।