Loading...
अभी-अभी:

आज रात कांग्रेस की 72 सीटों पर उम्मीदवारों की हो सकती है घोषणा

image

Oct 25, 2018

हेमंत शर्मा : कांग्रेस की 72 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा शुक्रवार यानी आज रात या कल जारी हो सकती है। उम्मीदवारों के नामों पर पूरी तरह सहमति न बन पाने और सूची जारी होने के बाद बगावत से बचने कांग्रेस कोई भी कदम जल्दबाजी में नहीं लेना चाह रही है. यही कारण है कि उम्मीदवारों  की सूची आने के लेट हो रही है। 

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए है, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि 8-10 नामों पर ही रायशुमारी बची है। बाकी पर सिंगल नाम लगभग तय है. उन्होंने कहा कि आज शाम तक उन सीटों पर भी नाम तय हो जाएंगे।

जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन में इतनी देरी क्यों हो रही है ? इस पर उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन में किसी भी प्रकार की देरी नहीं हुई है। बस हम संतुलन बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। टीएस सिंहदेव ने ये भी कहा कि युवाओं और महिलाओं को भी तरजीह देने की पहल की जा रही है। पिछली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भूपेश के नाराज होकर बाहर निकलने के मामले में टीएस सिंहदेव ने कहा कि सब अपनी-अपनी बात रखते हैं, सुझाव देते हैं, थोड़ा-बहुत कुछ गतिरोध होता है कुछ और लोग भी बाहर गए और आए थे।