Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

image

Nov 28, 2019

मनोज मिश्रेकर : शासन प्रशासन से बिना अनुमति लिए मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चिन्टू सोनकर और अन्य के खिलाफ बसंतपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ भीड़ इकठ्ठा करने और ज्वलनशील प्रदाथ का गैर कानूनी ढंग से उपयोग करने का मामला बनाया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीते दिनों छात्र वृत्ति को लेकर प्रदर्शन किया था और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया था।

लंबित छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बीते दिनों दिग्विजय कॉलेज के समीप लंबित छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगभग 1600 विद्यार्थियों के लंबित छात्रवृत्ति करीब 80 लाख रुपये की मांग राज्य शासन से की है और विरोध जताया है। इस मामले में बसंतपुर पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर शासन प्रशासन से बिना अनुमति लिये मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के मामले मे एफआईआर दर्ज किया है।

प्रदर्शन को गैर कानूनी करार दिया...
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि चिन्टू सोनकर के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा इस प्रदर्शन को गैर कानूनी करार देते हुए इनके खिलाफ भीड इकठ्ठा करने ज्वलनशील प्रदार्थ का गैरकानूनी ढंग से उपयोग करने का मामला बनाया है।