Loading...
अभी-अभी:

चिरायु मेडिकल कॉलेज में छात्रों का हंगामा, प्रोफेसर जैन के साथ हुई मारपीट को लेकर सड़क पर बैठे छात्र

image

Nov 28, 2019

भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में हाई कोर्ट के जज द्वारा कॉलेज के प्रोफ़ेसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रों का आरोप है कि बुधवार शाम जालौर उनके तीन साथियों ने प्रोफेसर के साथ मारपीट की मारपीट की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने जज पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक चिरायु मेडिकल कॉलेज में छात्रों के चुनाव चल रहे थे उस्मान कॉलेज के छात्र ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव स्थल पर बिना अनुमति के आना जाना शुरू कर दिया इसके बाद चुनाव प्रबंधन देख रहे प्रोफेशन ने छात्र को मना किया जिससे छात्र नाराज हो गया और उसने हाई कोर्ट की जज अपने पिता को प्रोफ़ेसर की शिकायत करते हुए कहा कि उसे परेशान किया जा रहा है। छात्र की शिकायत मिलने के बाद जज अपने तीन साथियों के साथ चिरायु मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने छात्र को समझाइश देने वाले प्रोफ़ेसर के साथ मारपीट की। मारपीट की जानकारी मिलने के बाद चिरायु मेडिकल कॉलेज के छात्र नाराजगी दिखाते हुए कॉलेज के मेन गेट पर एकत्रित हो गए और उन्होंने जज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका।

छात्रों का धरना प्रदर्शन
छात्रों की मांग है कि जिस जज ने उनके प्रोफ़ेसर के साथ मारपीट की है वे इस्तीफा दें। उसके बाद ही उनका धरना प्रदर्शन समाप्त होगा। हंगामे की जानकारी मिलने के बाद खजूरी थाना पुलिस एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम ने भी छात्रों को समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। उनका कहना था कि इस पर कार्रवाई होने के बाद ही धरना प्रदर्शन बंद करेंगे।