Jun 17, 2019
चंद्रकांत देवगन- जिले के धमधा ब्लाक में दो पक्षों का जमीन विवाद काले जादू और टोनहा टोटका तक जा पहुंचा। आरोपी दिलीप सेन काले कपड़े से चेहरा ढककर काला जादू करने के नाम पर हड़्डी, नींबू, कुमकुम लेकर बैठे थे लेकिन कुत्तों के भौकने की वजह से प्रार्थी की नींद खुल गयी और सीसीटीवी की मद्दद से आरोपी को पहचाना जा सका। आरोपियों के खिलाफ अंधविश्वास फैलाने पर टोनही एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
विज्ञान के इस युग में काला जादू और टोनही टोटके जैसे अंधविश्वास का मामला दुर्ग जिले के धमधा में सामने आया। जिसमें दो पक्षो में जमीन को लेकर विवाद था। आरोपी पक्ष ने प्रार्थी निर्मल जैन से बदला लेने के लिए नींबू, मिर्ची, हड्डियों को इकठ्ठा कर काले जादू करने की धमकी दी।
दरवाजे के सामने नींबू, अगरबत्ती, हड्डी का टुकड़ा, कुमकुम व टोटके देख हुआ संदेह
धमधा पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह 4 से 5 बजे की है। कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर प्रार्थी निर्मल जैन का परिवार किसी चोर के होने की आशंका से जाग गया। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो वहां नींबू, अगरबत्ती, हड्डी का टुकड़ा, कुमकुम व टोटके का अन्य सामान के साथ काले कपड़े लपेट कर बैठे व्यक्ति को देखा। पड़ोसियों की मदद से उसने निर्मल जैन ने आरोपी को पकड़कर उनके मुंह से कपड़ा हटाया तो वह दिलीप सेन और उसके बेटे उमेश व मनोज निकले। निर्मल जैन ने जैसे ही पिता व उसके बेटों के चेहरों से कपड़ा निकाला, दिलीप सेन बौखला गया। वह कहने लगा कि उसकी जमीन को हड़पा है, अब उसे नहीं छोड़ेगा। उसने प्रार्थी के साथ गाली गलौच करते हुए झूमाझटकी भी की। वहीं धमकी देते हुए कहा कि अपने तंत्र मंत्र के प्रभाव से उसके परिवार को बर्बाद कर देगा।
आरोपी पहले भी कर चुका है टोना टोटका का प्रयास
प्रार्थी ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि पहले भी उनके घर के सामने से नींबू-मिर्च मिले जिससे उसका परिवार परेशान था। ऐसा करने वाले को पकडऩे की कोशिश भी की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पीड़ित परिवार ने इस तरह की हरकत करने वाले को पहचानने के लिये घर के दरवाजे पर कैमरा लगवा दिये। जिसके चलते ही आरोपियों की पहचान हुई। मामले की तफ्तीश करने के बाद पुलिस ने दिलीप सेन व उसके बेटे मनोज, उमेश पर टोनही एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए जेल भेज दिया।