Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः हत्या मामले में तेलीबांधा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

image

Jun 17, 2019

हेमन्त शर्मा- बीती रात राजधानी के लाभांडी शराब दूकान के पास दीपक नायडू की हत्या मामले में तेलीबांधा पुलिस ने दो आरोपी अरशद और नदीम को गिरफ्तार किया है। इसमें दो आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस की टीम कर रही है। आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से दीपक नायडू की हत्या की थी। शराब दूकान के पास शराब पीते हुए भी इनके बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी अरशद ने चाकू से दीपक पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। साथ ही पुलिस की जाँच में यह भी पता चला है कि अरशद के पिता को पिछले दिनों भला बुरा कहने के विवाद का बदला लेने के लिए योजनाबद्ध तरीके से दोस्तों के साथ शराब पीने के बहाने शराब भट्टी पर लाकर दीपक की हत्या की गई।

शराब पीने पिलाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

वहीं इधर एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि मृतक और आरोपियों ने दिन भर साथ घूमकर शराब पी थी। घटना के कुछ देर पहले भी एक बार में सभी ने शराब पी थी। फिर जब सभी लभांडी शराब दुकान गए तो वहां शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। आरोपी दीपक को कहने लगे कि तू कभी शराब नहीं पिलाता, हम लोग ही हमेशा तुझे पिलाते हैं। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और फिर अरशद ने अपने पास से चाकू निकालकर दीपक पर वार कर दिया। जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आरोपी अरशद और नदीम के खिलाफ पहले से ही तेलीबांधा थाने में मारपीट का मामला दर्ज है। दोनों आरोपी भी काशीराम नगर के रहने वाले हैं। साथ ही इसमें आपसी रंजिश का भी पता चला है।