Loading...
अभी-अभी:

नौकरी के नाम पर ठगी, सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध

image

May 13, 2018

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में जेल में बंद पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के लॉ विभाग में पदस्थ सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आलेख साहू के खिलाफ सरस्वती नगर थाना में एक और मामला पंजीबद्ध हुआ है।

ठगी के इस मामले में उनके साथ मिलकर एक लॉ की छात्रा मोनिता साहू ने एक युवती से लाखों रुपए की ठगी की है आरोप है कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक छात्रा को पीएचडी में प्रवेश दिलवाने के साथ ही लेक्चरर पद में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी की है।

इस मामले में पीड़िता भानुप्रिया टंडन ने सरस्वती नगर थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया है कि उसके साथ एलएलएम में पढ़ने वाली छात्रा मोनिता साहू ने उसे अपने झांसे में लेकर उससे किश्तों में 3 लाख 26 हजार रुपए की ठगी की है पैसा देने के बाद भी न तो उसे पीएचडी में एडमिशन ही मिला और न ही उसकी नौकरी लगी।

जिसके बाद मोनिता और आलेख साहू से संपर्क करने पर वह उससे बात नहीं करती थी और अपना मोबाइल बंद कर देती थी वहीं डॉ आलेख साहू का भी नंबर बंद बता रहा था जिसके बाद उसने सरस्वती नगर थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि लॉ विभाग में पदस्थ आलेख साहू के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर कई बेरोजगार युवक युवतियों से करोड़ों रुपए ठगने का आरोप है इस मामले में पुलिस ने आरोपी को 26 अप्रैल को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।