Loading...
अभी-अभी:

ग्राहकों के साथ 15 मिनट लाइन में लगे बस्तर कलेक्टर, बदलवाए एक हजार रुपए के नोट

image

Nov 18, 2016

जगदलपुर। छत्तीसगढ़, बस्तर जिले के कलेक्टर अमित कटारिया ने भारतीय स्टेट बैंक की बकावंड शाखा में लगभग 15 मिनट लाइन में खड़े रहने के बाद अपने एक हजार रुपए को बदलकर सौ-सौ रुपए के नोट लिए। बस्तर कलेक्टर अमित कटारिया ने बकांवड और बस्तर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण के दौरान भारतीय स्टेट बैंक की बकावंड शाखा में पहुंचकर 500 और हजार रुपए के नोट पर लगाई गई पाबंदी के असर का जायजा लिया। उन्होंने ग्राहकों के साथ लाइन में लगकर अपने 500 के दो नोटों के बदले 100-100 रुपए के दस नोट लिए. उन्होंने इसके लिए अपने आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करने के साथ ही नोट बदलने की समस्त बैंक औपचारिकता भी पूरी की.

इस दौरान उन्होंने बैंक में नोट बदलवाने के लिए पहुंचे ग्राहकों से भी 500 और हजार के नोट पर लगाई गई पाबंदी के असर के बारे में बातचीत की. अधिकतर ग्राहकों ने नोट एक्सचेंज, जमा या निकासी में किसी प्रकार की असुविधा होने से इंकार किया. लगभग पंद्रह मिनट लाईन में लगने के बाद 100-100 रुपए के नोट प्राप्त करने पर कलेक्टर ने भी प्रसन्नता व्यक्त की.
उन्होंने बैंक मैनेजर शैलेन्द्र पाणीग्राही से नोट एक्सचेंज, जमा और निकासी के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली. कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान विभिन्न ग्रामों में भी ग्रामीणों से मिलकर 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों पर पाबंदी के असर के बारे में बात की. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के इस फैसले से ग्रामीण अर्थव्यस्था और जनजीवन पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है.