Loading...
अभी-अभी:

नोटबंदी के चलते UGC NET के आवेदन की तारीख बढ़ी

image

Nov 18, 2016

भोपाल। नेट जेआरएफ और सीटीईटी की परीक्षा के लिए अब 24 नंवबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन अंतिम तारीख 17 नंवबर थी जिसको बढ़ाकर 24 नंवबर कर दिया गया है। यूजीसी के डायरेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि  22 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट,जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा (जेआरएफ) की परीक्षा के लिए 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन और 24 नंवबर तक ई-चालान, डेबिट, क्रेडिट कॉर्ड से फीस का भुगतान किया जा सकता है। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 17 नवंबर निर्धारित थी।

इधर मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी द्वारा भई आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 24 नवंबर कर दी गई है। सैनिक स्कूल द्वारा कक्षा छठवीं और नौवीं में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 24 नवंबर कर दी गई है। जेवियर्स एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए आवेदन तिथि लेट फीस के साथ 11 दिसंबर तक की गई है। 150 बी-स्कूल्स इस टेस्ट का स्कोर स्वीकार करते हैं। यह टेस्ट 6 जनवरी को आयोजित कराया जाएगा।