Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ : जवानों को तनाव से बचाने के लिये "स्पंदन अभियान" की शुरूआत

image

Jun 3, 2020

सत्या राजपूत : प्रदेश में जवानों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अमल करते हुए राज्य पुलिस ने जवानों को अवसाद और तनाव से बचाने के लिए स्पंदन अभियान की शुरूआत कर दी है। 

इसको लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि, ऐसे कार्यक्रम पहले भी चलाए थे, लेकिन अभी पिछले कुछ समय से घटनाएं ज्यादा हुई तो उस कार्यक्रम में और क्या जोड़ा जा सकता है, उसकी तैयारी की जा रही थी। अधिकारी जाकर जवानों के कैम्प में रात रूके, कर्मचारियों से मिलें, उनके दुख-दर्द पूछें, तो उनका मोरल सपोर्ट होता है। इसलिए जवानों के लिए वहां योग शिक्षक, मनोवैज्ञानिक भेजा जाए, जवानों के मनोरंजन के लिए टीवी लगवाया जाए, उनको अच्छा वातावरण मिले इसके लिए कोशिश की जा रही है।