Loading...
अभी-अभी:

सरकार के खिलाफ फूटा छत्तीसगढ़ प्रेरक संघ का गुस्सा, काला दिवस मनाकर किया विरोध प्रदर्शन

image

Sep 8, 2018

रोहित कश्यप : 23 दिनों से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर बैठे छत्तीसगढ़ प्रेरक संघ का गुस्सा आज सरकार के खिलाफ फूट पड़ा है, मुंगेली में 4 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रेरक संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए है। ज्ञात हो कि शिक्षक दिवस के अवसर पर काली पट्टी लगाकर काला दिवस मनाकर प्रेरक संघ ने विरोध प्रदर्शन किया था और मांगे पूरी नही होने पर सात सितंबर को चक्काजाम करने का अल्टीमेटम दिया था।

सरकार की तरफ से कोई पहल नही होते देख नाराज प्रेरक संघ आज मुंगेली कलेक्ट्रेट के सामने चक्काजाम करने बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद हालात बेकाबू होते देख प्रदर्शनकारियो को पुलिस बल पूर्वक खदेड़ने लगे और चक्काजाम को समाप्त करने की कोशिश की।

इधर सरकार और पुलिस के सख्त रवैया के बावजूद प्रदर्शनकारी डटे रहे। आखिर में   आंदोलन को कुचलने पुलिस ने सभी को गिरफ़्तार कर अस्थायी जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि साक्षर भारत योजना को सरकार ने बन्द कर दिया है जिसके बाद प्रेरको की नियुक्ति खत्म कर दी गई, जिससे उनके सामने बेरोजगारी की स्थिति निर्मित हो गई है, वही प्रेरक संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि उनका अनिश्चित कालीन हड़ताल अनवरत जारी रहेगा उनका आंदोलन सरकार की दमनात्मक कार्यवाही के आगे टूटने वाला नही है। प्रेरक संघ का कहना है कि उनके आंदोलन को कुचलने जिस तरीके से पुलिस ने आज बल पूर्वक रुख अख्तियार किया है उससे सभी प्रदर्शनकारी प्रेरकों में भारी आक्रोश है और आगे इससे भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।