Loading...
अभी-अभी:

मूंगफली के कम भाव मिलने से नाराज किसानों ने दिया मंडी परिसर में धरना

image

Sep 8, 2018

विजय शर्मा : बड़वानी सेंधवा मंडी में किसानों ने उस वक्त बवाल कर दिया जब मूंगफली लेकर आए किसानों को मात्र 2000 रुपये क्विंटल के भाव बोली में लगे। किसानों का कहना है कि कल जो भाव 2800 रुपये प्रति क्विंटल था वह आज घटकर 2000 रुपये कैसे हो गया। इसके लिए किसानों ने मंडी परिसर में ही धरना शुरू कर दिया।

बता दें किसानों के अनुसार मूंगफली के कम भाव मिलने को लेकर मंडी कर्मचारी और व्यपारियों की सांठगांठ है, वही किसानों ने पर्दे के पीछे चल रही आडत प्रथा को भी बंद करने की मांग की। किसानो के अनुसार यूं तो मंडी में आडत बंद हो चुकी है लेकिन फिर भी पर्दे के पीछे चालू है और किसानों से इसकी आवाज में पैसा लिया जा रहा है।

किसानों के धरने के बाद एसडीएम जब मौके पर पहुंचे और उनके आश्वासन और  समझाइश के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसानों के हित में आने वाले समय में क्या कदम उठाए जाएंगे तथा किसानों को उचित दाम मिले इसके लिए अब नई व्यवस्थाएं किस तरह से की जाएगी यह देखने वाली बात होगी।