Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ से भागा मूक बधिर जोडा, इंदौर डीआईजी से मांगी मदद!

image

Mar 27, 2018

मूक-बधिरों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला हाल ही में देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ का एक मूक-बधिर जोड़ा भागकर, इंदौर डीआईजी के पास मदद मांगने पहुंचा है। पीड़ित युवती का कहना है कि उसके पिता शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के उद्यान विभाग में पदस्थ मूक-बधिर युवती अपने पिता और पिता के दोस्तों की हरकतों से परेशान होकर घर से भागकर इंदौर पहुंची है।  

बिलासपुर की रहने वाली ये युवती अपने दोस्त के साथ आई है। युवती ने यहां पहुंचकर पुरोहित दम्पति से संपर्क किया और मदद की गुहार लगाई। दरअसल इस मूक-बधिर युगल को सोशल मीडिया के माध्यम से पुरोहित दम्पति के बारे में जानकारी मिली थी। उनका नंबर मिलने के बाद इस जोड़े ने विडियो कॉल के माध्यम से उनसे संपर्क किया और युवती ने मदद नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की बात कही। इसके बाद दोनों को मूक-बधिरों के लिए बनाए गए नोडल थाने इंदौर के तुकोगंज थाने बुलाया गया। यहां पहुंचने से पहले दोनों ने शादी भी कर ली।

इस दम्पति की सुरक्षा को लेकर पुरोहित दम्पति, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र से मिलवाने पहुंचे। पीड़ित युवती ने डीआईजी मिश्र को बताया कि उसके पिता शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करते हैं। पिता के दोस्त नशे की हालत में उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं वह उनसे खासी परेशान है। पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी मिश्र ने रायगढ़ एसपी से बात कर उनके नाम एक पत्र लिखकर जोड़े को सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की बात कही है।