Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की दूसरी बड़ी कार्रवाई, दो लोगों की गिरफ्तारी

image

Mar 22, 2018

रायगढ़। जिले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। बताया जा रहा है कि आय संबंधी जानकारी मांगने के बाद भी संबंधित व्यापारियों ने कोई जवाब नहीं दिया था, जिसके बाद अब टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग की टीम ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें रायगढ़ से एक और खरसिया से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।

इनकम टैक्स की इस कार्रवाई से जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ में आईटी की ये दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है।

जमीन से जुड़े कारोबार पर नहीं दिया टैक्स...

आईटी विभाग के मुताबिक रायगढ़ से रतन लाल वर्मा जिस पर 66 लाख का टैक्स बकाया है, तो वहीं दूसरी ओर खरसिया का नटवरलाल अग्रवाल है, जिस पर 23 लाख का टैक्स बकाया निकाला गया है। इन दोनों पर जमीन से जुड़े कारोबार से प्राप्त आय पर टैक्स नहीं दिया है। जमीन से जुड़े कारोबार से होने वाली आयकर को इन लोगों के द्वारा अदा नहीं किया गया था,जिसके चलते उन पर आयकर विभाग की गाज गिरी है।

फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि दोनों व्यापारियों से देर रात से ही पूछताछ जारी है, और आज भी इनकम टैक्स के बड़े अधिकारियों के सामने इनके बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।