Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार को लिया निशाने पर, कहा छात्रों का दमन करना बहुत ही भयावह

image

Jan 7, 2020

सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर जेएनयू सहित अन्य विश्वविद्यालयों में छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई और मारपीट की घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जिस प्रकार सरकार छात्रों का दमन कर रही है यह बहुत ही भयावह है। इसकी आग लगातार बढ़ती जा रही है।

सत्ता का हो रहा दुरुपयोग

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, पहले सीएबी लेकर आए तो नॉर्थ ईस्ट जला, फिर सीएए लागू करने के बाद देशभर में आंदोलन हुए। इसके बाद एनआरसी की बात हो रही थी। अब एनपीआर की बात हो रही है। महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में जाकर मारपीट कर रहे हैं। इनकी तानाशाही बोलती है। पुलिस के डण्डे के बल पर दबाया नहीं जा सकता। अपराधियों को पकड़ा जाना चाहिए जो अब तक पकड़ा नहीं जा सका है, बल्कि जिन्हें मार पड़ी है उन्हीं के खिलाफ एफआईआर हुई है। यह बता रहा है कि सत्ता का दुरुपयोग केन्द्र सरकार और अमित शाह किस स्तर पर कर रहे हैं।