Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दो दिनों तक लोगों को विकास कार्यों की दी सौगात

image

May 20, 2018

सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दो दिनों तक लोगों कोविकास कार्यों की सौगाते दी हैं मुख्यमंत्री ने दो दिनों में तीन जगह पर सभाएं करते हुए रविवार को राजपुर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए विकास यात्रा के दौरान अपनी तैयारियों के बारे में बताया।

विकास की गति और तेज

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बलरामपुर जिले में विकाय यात्रा के दौरान कहा है कि बलरामपुर-रामानुजगंज के विकास के लिए हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है जनता की मांग पर हमने वर्ष 2012 में बलरामपुर को अलग जिला बनाया तबसे विकास की गति में और तेजी आई है प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में तो इस जिले  ने पूरे राज्य में अव्वल स्थान हासिल कर कीर्तिमान बनाया है।

नक्सल वाद किया खत्म

उन्होंने कहा कि राजपुर के लोगों को वह दिन भी याद है जब नक्सल हिंसा से लोग  पीड़ित थे शाम होते ही लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे लोग जिला  मुख्यालय में शरण लेने लगे थे लेकिन राज्य सरकार ने पूरे दमखम के साथ लोहा लिया और यह हिंसा खत्म हुई उन्होंने कहा कि बस्तर को भी नक्सल हिंसा से जल्द मुक्ति मिलेगी।

किसानों को दिया जा रहा है बोनस

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव गरीब और किसानों के विकास को गति प्रदान करने के लिए यह विकास यात्रा निकाली गई है लोगों को उनका वाजिब हक और योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए चिलचिलाती धूम में हम गांव-गांव पहुंच रहे हैं विकास यात्रा में हम किसानों को  उनके बोनस की राषि प्रदान कर रहे है पूरे राज्य में किसानों को इस साल 1700 करोड़ रुपए की राषि बांट रहे हैं। 

उज्जवला योजना का लाभ

गणेशमोड़ और बलरामपुर में स्वागत कार्यक्रम के साथ सभा करने के बाद मुख्यमंत्री ने राजपुर में बड़ी सभा को संबोधित किया था इसके बाद राजपुर में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि पूरे सरगुजा संभाग में एन्टी रैबीज इंजेक्शन की कोई कमी नहीं होगी उन्होंने कहा कि बलरामपुर में स्काई योजना के तहत 83 हजार लोगों को स्मार्टफोन मिलेगा जिले में 12 लाख अतिरिक्त लोगो को उज्जवला योजना का लाभ मिलेगा जिले में स्काई योजना के लिए 19 नए टावर लगेंगे रमन सिंह ने कहा कि विकास का जो विरोध करता है उसके प्रति मैं शख्त हूँ और 5 सालों में जो विकास हुआ है पिछले 60 सालों में नही हुआ है।

रमन सिंह ने राजपुर में 149 करोड़ रूपए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकास के लिए विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के अंतर्गत लगभग 32 हजार लोगों को 3 करोड़ 80 लाख रुपए की सामग्री वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं दी।