Loading...
अभी-अभी:

पेट्रोलियम की मूल्य वृद्धि के विरोध में निकाला गया अनूठा प्रदर्शन

image

May 20, 2018

पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि के विरोध में जनता कांग्रेस छ्तीसगढ़ की ओर से राजधानी में अनूठा प्रदर्शन किया गया जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता बारात की शक्ल में घोड़े पर सवार होकर जोगी बंगले से निकले।

जोगी बंगले कार्यकर्ता घोड़े लेकर राजभवन जा रहे थे लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं ने राजभवन से आधाकिलोमीटर पहले आकाशवाणी चौक पर रोक दिया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जनता कांग्रेस के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 32 घोड़े में सवार होकर प्रदर्शन किया विनोद तिवारी ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ाने में लगी है लगातार हो रही शुल्क वृद्धि ने आज हमें वाहन छोड़कर घोड़े पर सवार होने के लिए मजबूर कर दिया है गाडि़या चलाने से सस्ती अब घोड़े पर चलने में है मोदी सरकार ने भारत को 18वी सदी के युग में ला खड़ा किया है जनता कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की है।