Loading...
अभी-अभी:

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों ने किया अवलोकन, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहकर अफसरों का किया अभिवादन

image

Jan 11, 2019

प्रतीक मिश्रा - उल्लेखनीय है कि शिक्षण सत्र वर्ष 2017-18 से अनुसूचित जनजाति के होनहार बच्चों के लिए गरियाबंद में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रारंभ किया गया इस विद्यालय में वर्तमान में कक्षा छठवीं एवं सातवीं में कुल 60- छात्र-छात्रा अध्ययनरत हैं प्रत्येक कक्षा में 30 बालक एवं 30 बालिका हैं सबसे पहले बच्चों ने एक साथ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहकर अफसरों का अभिवादन किया गौरतलब है कि एक लब्य विद्यालय के अनेक बच्चों ने जिला के कलेक्टर सीईओ से मिलने और कार्यालय देखने की इच्छा जाहिर की थी इसलिए बच्चों को यहां लाया गया था।

विज्ञान के क्षेत्र में जाना चाहते है बच्चे

बच्चों ने सभी कार्योलयों को घूम घूम कर देखे और कुछ बडे अफसर बनने की दृड संकल्प लिये बच्चो ने कहा कि यहां आने के बाद सीख मिली कि जीवन में किसी से भेदभाव नही करनी और इरादा मजबूत होनी चाहिए हम भी आगे बढकर अधिकारी बनेंगे वहीं सहायक आयुक्त ने बताया कि बच्चो की प्रशासनिक क्षमता को आगे बढाने की उद्देश्य से यहां लाया गया है क्योंकि सब बच्चे के विचार अलग है कोई विज्ञान के क्षेत्र में जाना चाहता है तो कोई बडे अफसर वनना चाहता है इसलिए बच्चों ने खूद आकर विभाग के कामकाज देखे।