Loading...
अभी-अभी:

चिटफंड कंपनी का आरोपी पकड़ाया, आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं पर अपराध दर्ज

image

Feb 8, 2019

हरिओम श्रीवास - मस्तूरी क्षेत्र में जीएन गोल्ड लिमिटेड कंपनी के संचालक सतनाम सिंह रंधावा, शैलेंद्र गोस्वामी, दिवेश कुमार बजाज एवं अन्य के खिलाफ  दर्रीघाट निवासी राजेश कुमार कश्यप के द्वारा मस्तूरी थाना में दिनांक 30.3.17 को प्रथम सूचना पत्र अपराध दर्ज कराया था की क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की लाखों की संपत्ति जीएन गोल्ड लिमिटेड कंपनी द्वारा कम समय में दुगना राशि देने अधिक रकम देने की लूभावना बॉन्ड देकर क्षेत्र के अनेक हितग्राहियों से धोखाधड़ी करते हुए राशि जीएन कोल्ड कंपनी के नाम पर जमा करा कर जब परिपक्वता समय करीब आने पर कंपनी द्वारा लोगों की राशि लेकर कंपनी बंद कर दिया था।

आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं पर अपराध दर्ज

थाना मस्तूरी में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 124 /2017 धारा 420 34 एवं छत्तीसगढ़ के निछेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 4,5 ,6 ,10 लगाकर विवेचना की जा रही थी आरोपी न केवल बिलासपुर क्षेत्र के लोगों से धोखा धड़ी कर रकम लेकर फरार हो गया था बल्कि धमतरी, तखतपुर, कोटा थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से भी धोखाधड़ी किया था इसके अलावा अन्य राज्य में भी आरोपियों ने धोखा धड़ी कर लोगों कि लाखों रकम हड़प लिया था मध्यप्रदेश के देवास में आरोपी के विरुद्ध अपराध में गिरफ्तार होने से आरोपी देवास जेल में बंद था।

मस्तूरी थाना प्रभारी ने दी जानकारी

जिसकी जानकारी लेकर मस्तूरी थाना प्रभारी डी के कुर्रे ने पुलिस टीम भेजकर देवास जेल से कंपनी के संचालक सतनाम सिंह रंधावा एवं दिवेश कुमार बजाज को माननीय जेएमएफसी न्यायालय बिलासपुर से प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर न्यायालय पेश कराने विवश कर दिया था आरोपी के न्यायालय में आने पर माननीय न्यायालय से अनुमति लेकर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है यह मामला चुकि करीब 2 वर्ष होने को था श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।