Loading...
अभी-अभी:

स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर : रेत खदान के ठेकेदार के ऊपर करोड़ो रुपयों का जुर्माना, जानें पूरी जानकारी

image

Feb 8, 2019

शिवराम बर्मन - डिंडोरी जिले के दीवारी रेत खदान में लंबे  समय से लिप्त अवैध उत्खनन की खबर स्वराज एक्सप्रेस में 18 जनवरी को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद  जिला प्रशासन ने  बड़ी कार्रवाई की है कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देश पर रेत ठेकेदार के ऊपर एक करोड़ सत्रह लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया है वहीं  जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दीवारी रेत खदान  के ठेकेदार को भी सील करने के लिये नोटिस भी जारी किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार  लंबे समय से  देवारी रेत खदान में ठेकेदार विजय जसवानी के व्दारा अवैध उत्खनन  का कार्य लगातार  करवाया जा रहा था जिस पर मीडिया के द्वारा अनेकों बार अवैध उत्खनन रेत कार्य में लगे ठेकेदार की करतूत का पर्दाफाश किया गया था।

खनिज विभाग की ओर से ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई

लेकिन खनिज विभाग की ओर से ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही थी जिसका फायदा उठाते हुए अवैध रेत खनन में लिप्त ठेकेदार निरंतर बुड़नेर नदी से मशीनों के द्वारा अवैध रेत निकासी का कार्य निरंतर कर रहा था ठेकेदार के द्वारा रेत अवैध उत्खनन में कोई बाधा ना पहुंचे जिसके लिए उसने नदी के बीच बीच सड़क भी बनवा दी थी वहीं जब कभी भी प्रशासनिक टीम कार्रवाई के लिए अवैध रेत खनन संचालित स्थान पर पहुंचती उससे पहले ही ठेकेदार के द्वारा नदी से जेसीबी कोक लीन मशीन डंपरो  को एक नाले के बीच छुपा दिया जाता था जिससे कार्यवाही करने खदान पहुंची टीमों को मौके पर कुछ भी हाथ नहीं लगता था।

ठेकेदार ने लगाई करोड़ो रूपये की चपत

विभागीय टीमों ने कई बार बुड़नेर नदी पर दविश दी लेकिन ठेकेदार को उसके सूत्रों के व्दारा कार्यवाही होने की जानकारी लग जाती थी, ठेकेदार के व्दारा अभी तक प्रशासन को करोड़ो रूपये की चपत लगा दी गई हैं लंबे समय से प्रशासन को चुना लगाने बाले रेत माफिया पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्यवाही की।