Feb 8, 2019
ओम शर्मा - राज्य योजना आयोग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया योजना आयोग द्वारा पहली बार निर्वाचित विधायकों के लिए सतत विकास लक्ष्यों पर संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण पर कार्यशाला आयोजित की गई है जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए सीएम ने कहा कि छग के चार चिन्हारी नरवा-गरुवा-घुरुवा-बारी पर काम करना है इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरकार और विभाग की सोच के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
पहला कदम कार्यशाला के माध्यम से उठाया गया
सरकार की सोच नए विधायकों को पता चले, उनसे रूबरू हो, संसाधनों का कैसे संतुलित उपयोग कर सके, इन सब बातों को ध्यान में रखना है पहला कदम कार्यशाला के माध्यम से उठाया गया है हमेशा संपर्क में बने रहेंगे और छग को आगे बढ़ाएंगे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों के उद्देश्य लोगों का कल्याण है लक्ष्य बताते है कि विकास के साथ साथ पर्यावरण का ध्यान रखना है।
दोनों के बीच संतुलन जरूरी
संतुलन बिगड़ा तो नुकसान उठाना पड़ेगा घोषणापत्र में शामिल 36 बिंदु को हमें प्राप्त करना है हमने ग्रामीण क्षेत्र में नारा दिया है छग के चार चिन्हारी नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी इस पर हमें काम करना है छग में पानी की कमी कभी नहीं होगी गाय का वोट के लिए उपयोग होता है ये काफी दुखद है मवेशियों की बड़ी समस्या है गाय अब लोगों के लिए गरु हो गया है।