Oct 4, 2019
मनीष जायसवाल - नेपानगर स्थित नेपा लिमिटेड में देर शाम क्लोरीन गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया। नेपा लिमिटेड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा, जिसके कारण वहां कार्यरत कर्मचारी और आसपास से निकलने वाले राहगीरों को सांस लेने और देखने में परेशानी होने लगी। नेपा मिल के कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक गैस का रिसाव इतना बढ़ गया कि वहां कार्यरत कर्मचारियों को सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी। जैसे ही क्लोरीन गैस के रिसाव की खबर मिल प्रबंधन को लगी उनके द्वारा तत्काल नेपानगर पुलिस और आपदा प्रबंधन को सूचित किया गया। क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने और वहां कार्यरत कर्मचारियों को बाहर निकालने में नेपा मिल प्रबंधन के पसीने छूट गए। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद क्लोरीन गैस के रिसाव को बंद किया जा सका लेकिन तब तक गैस के रिसाव के कारण दर्जनों लोग प्रभावित हो चुके थे। सभी को तत्काल नेपा लिमिटेड चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा हाई प्रेशर मास्क लगाकर किया गया बचाव कार्य
यदि समय रहते नेपा लिमिटेड प्रबंधन क्लोरीन गैस के रिसाव को बंद नहीं कर पाता तो यह एक बड़ी त्रासदी बनकर सामने आ सकता था। क्लोरीन गैस के रिसाव के चलते नावथा ट्रीटमेंट के आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। गैस के रिसाव होने और उसे बंद करने तक पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा हाई प्रेशर मास्क लगाकर कार्य किया गया। नेपानगर पुलिस द्वारा लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक प्लांट के आसपास से होकर जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया था। क्लोरीन गैस के रिसाव की खबर नगर में लगते ही आम लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
कार्यरत कर्मचारियों ने तत्काल नेपा लिमिटेड प्रबंधन को गैस के रिसाव की सूचना दी
नेपानगर स्थित नेपा लिमिटेड के नावथा ट्रीटमेंट प्लांट में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां कार्यरत कर्मचारियों को सांस लेने और देखने में तकलीफ होने लगी वहां कार्यरत कर्मचारी को जैसे ही सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वह तत्काल समझ गए कि यहां क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। उसके द्वारा तत्काल नेपा लिमिटेड प्रबंधन को क्लोरीन गैस के रिसाव के संबंध में सूचना दी गई लेकिन तब तक गैस का रिसाव इतना अधिक बढ़ गया कि उसकी चपेट में दर्जनों लोग आ चुके थे। नेपा लिमिटेड द्वारा नगर में जलापूर्ति के लिए नावथा ट्रीटमेंट प्लांट संयंत्र चलाया जा रहा है जिसके अंदर पानी को फिल्टर कर क्लोरीन गैस मिलाकर नगर में सप्लाई किया जाता है। लगभग 6 दशक पूर्व बने इस प्लांट में पाइप लाइनों की मरम्मत नहीं होने के चलते उसमें अचानक गैस का रिसाव होने लगा, जिसके चलते यह घटना घटी। ट्रीटमेंट प्लांट में गैस के रिसाव के बाद जब नेपा लिमिटेड के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करनी चाही तो वह इस बात को टाल गए और मामूली से रिसाव की बात कहने लगे जबकि नेपा लिमिटेड में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी से जब इस बारे में चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यदि गैस का रिसाव और थोड़ा बढ़ जाता तो काफी लोगों की जान तक जा सकती थी।