Loading...
अभी-अभी:

मुंगेलीः शक्तिमाई मंदिर में खंडित होते ज्योति कलश को देख श्रद्धालु हुये नाराज, जमकर मचाया हंगामा

image

Oct 4, 2019

रोहित कश्यप - आस्था के केंद्र शक्तिमाई मंदिर में श्रद्धालुओं ने नाराजगी ज़ाहिर करते हुए जमकर हंगामा मचाया। हुआ यूं कि देखरेख के अभाव व समय पर घी-तेल की पूर्ति न होने पर ज्योति कलश खंडित यानि शांत होने लगी। जाहिर सी बात है, नवरात्र का पर्व चल रहा है और ऐसे में इस तरह की अव्यवस्था श्रद्धालुओं को नाराज कर गई। दरअसल मंदिर के पुजारी और उसकी पत्नी 3 अक्टूबर से जेल में बंद हैं। जिसके बाद से ये स्थिति निर्मित हुई है। बता दें कि  शक्तिमाई मंदिर के पुजारी शंकर ने दान की राशि व मंदिर में पूजा पाठ के विवाद में अपनी बहन शारदा को गुरुवार को चाकू मारकर बुरी तरह से ज़ख्मी कर दिया है। इस मामले में पुजारी शंकर और उसकी पत्नी के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कुछ साल पहले मंदिर के पुजारी का निधन हो गया था। जिसके बाद पुजारी के बेटे शंकर और उसकी पत्नी सहित अविवाहित बेटी दोनों के मध्य काफी दिनों से मंदिर में पंडा की गद्दी पर बैठने, दान की राशि को लेकर विवाद चल रहा है।

अब मंदिर की देखरेख के लिए बनाई गई स्थानीय टीम

बुधवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। बेरहम भाई ने अपनी ही बहन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि इस मामले में आरोपी पुजारी और उसकी पत्नी जेल पहुंच चुके हैं लेकिन शक्तिमाई मंदिर में जल रहे ज्योति कलश देखरेख के अभाव में स्वतः ही शान्त होने लगे। यही वजह है कि श्रद्धालुओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर हंगामा मचाया। हालांकि प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामला शान्त कराया। एसडीएम रुचि शर्मा ने बताया कि फिलहाल मंदिर की देखरेख के लिए स्थानीय टीम बनाई गई है। जिसकी निगरानी प्रशासन करेगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के दान पेटी को नवरात्र के समापन होने तक सील कर दिया गया है। जिसे प्रशासन के समक्ष नवरात्र समाप्त होते ही खोला जाएगा। इसके अलावा एसडीएम ने यह भी कहा है कि आनेवाले समय में ट्रस्ट के माध्यम से मंदिर का संचालन किया जाएगा।