Loading...
अभी-अभी:

पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन, शहीदों को किया याद

image

Oct 21, 2016

 रायपुर। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर राजधानी के माना स्थित चौथी बटालियन में शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में सीएम रमन सिंह, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के साथ पुलिस के तमाम अधिकारी और शहीदों के परिजन मौजूद रहें। इस दौरान शहीदों को सलामी दी गई और शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए। वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज शहीदों की शहादत को सलाम करने का दिन है। जवानों की शहादत की वजह से ही देश-प्रदेश सुरक्षित है। हमारे जवानों की संख्या बढ़ी है और जवान प्रशिक्षित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहें हैं। जल्द देश और छत्तीसगढ़ में शांति होगी और नक्सलवाद - आतंकवाद समाप्त होगा।