Oct 21, 2016
भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया थाना के एक निजी कालेज की बिल्डिंग सेे गिरकर छात्रा की संदिग्ध मौंत हो गई। छात्रा किरण कौरव नरसिंहपुर निवासी बीकॉम सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने गंभीर हालत में छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मौत के कारणों का खुलासा नही हो पाया है। वहीं सूचना मिलने के बाद पहुँचे परिजन सदमे में हैं। मृतक छात्रा किरण की छोटी बहिन आरती भी उसी कालेज में ही पढ़ती है। लेकिन वो भी बता नहीं पा रही है कि उसकी बहिन की मौंत कैसे हुई। इस दौरान कालेज प्रबंधन के लोग भी पूरे मामले पर कुछ कहने से बचते नजर आए। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए घटना स्थल पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉलेज प्रबंधन से भी पूछताछ में जुट गई है।








