Loading...
अभी-अभी:

कन्यादान विवाह योजना के तहत 120 जोड़ों का सामूहिक विवाह

image

Feb 25, 2019

मणि पासवान- बलरामपुर जिले के कुसमी हाई स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 120 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। जिसमें क्रिश्चियन धर्म से एक जोड़े शामिल हुए, वहीं कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए और नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया।

सामूहिक विवाह योजना में नव जोड़ों को पच्चीस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि

सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दुरुस्त ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे परिवार का सामूहिक विवाह कराया जाता है, जो आर्थिक सहित अन्य कारणों से अपने बच्चों का समय पर विवाह कराने में असमर्थ होते हैं। यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार आती जाती रहेगी, लेकिन ऐसी योजनाएं चलती रहेगी। नई सरकार द्वारा अब मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना में नव जोड़ों को पच्चीस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देना निर्धारित किया गया है, जो सराहनीय कदम है। शादी के सात वचन के बाद आठवां वचन मतदान जागरूकता अभियान के तहत 120 नवविवाहित जोड़ों को विवाह उपरांत मतदान करने हेतु उनसे विवाह उत्सव के समय सात वचनों के साथ साथ ही स्वीप के नोडल अधिकारी द्वारा आठवां वचन उनसे बात करने को लेकर लिया। नवविवाहित जोड़ों से अन्य 10 लोगों को भी बोट करने के लिए मतदान केंद्र ले जाने की शपथ ली गई।