Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंदः अतिक्रमण के चलते पंचायत प्रतिनिधियों ने किया सामूहिक इस्तीफा का ऐलान

image

Oct 16, 2019

लोकेश सिन्हा - गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लाक के ग्राम तर्रा पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा सामूहिक इस्तिफे का आवेदन के साथ पंचायत का प्रस्ताव कॉपी कलेक्टर को जनदर्शन के माध्यम से सौंपे। वहीं सौंपे गए आवेदन के आधार पर ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम तर्रा का निवासी सागर द्वारा के द्वारा गाँव में अतिक्रमण कर मकान निर्माण किया जा रहा था। जिस जगह का पंचायत से अनुमति ली गई, उस जगह में मकान नहीं बनाया जा रहा है।

गांव के लोग नहीं सुन रहे पंचायत प्रतिनिधियों की बात

इस बात की शिकायत राजिम तहसीलदार से किये जाने पर उसके द्वारा किये जा रहे निर्माण में रोक लगाया गया था। परन्तु आरोपी सागर द्वारा गरियाबन्द अपर कलेक्टर के समक्ष आवेदन कर अनुमति लेते हुए पुनः मकान निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया। इस बात से नाराज ग्राम के कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर नया मकान का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया, जिससे नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत में प्रस्ताव कर सामूहिक इस्तिफा की कॉपी कलेक्टर को सौंपी। साथ ही पंचायत के समस्त पंच और सरपंच ने बताया कि जब गांव के लोग अपने ही द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की बात नहीं सुन रहे हैं और गाँव में अतिक्रमण कर गाँव का माहौल खराब कर रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में हमे पद में रहने का कोई अधिकार नहीं है।