Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः बिजली तार के चिपक जाने से हुई ग्रामीण की मौत, पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे मौके पर  

image

Oct 16, 2019

सुनील पासवान - बलरामपुर जिले में बिजली तार के चिपक जाने से ग्रामीण की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे है। घटना बलरामपुर थाना के दलधोवा गांव की है। बलरामपुर थाना के अंतर्गत दलधोवा गांव में मक्का खेत में 11 हजार केवी बिजली लाइन का नागा तार बिछाकर जानवरों का शिकार किया जा रहा था। इस दौरान कृष्णा यादव उम्र 55 वर्ष इसकी चपेट में आ गया। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

खेतों के अंदर जानवरों को फंसाने के लिए बिछाया गया था बिजली का नंगा तार

खबर मिलते ही मौके पर बलरामपुर पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर से मक्के के खेत में बिछाई तारों को जब्त किया एवं शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेज दिया। जिले का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई घटनाएं घट चुकी हैं। हर वर्ष खेती के समय में खेतों के अंदर जानवरों को फंसाने एवं उनका शिकार करने के लिए नंगे तार को बिछाकर कर मारने की कोशिश की जाती है, लेकिन कई बार कोशिश नाकाम हो जाती है। इस नंगे तार में भोले भाले मासूम ग्रामीण चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठते हैं। पुलिस ने बताया कि हम इसमें जांच कर रहे हैं। जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।