Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः बच्छराजकुंवर धाम को ट्रस्ट को सौंपे जाने के विरोध में आदिवासियों ने किया  कलेक्टर का घेराव

image

Sep 4, 2019

सुनील पासवान - बलरामपुर जिला मुख्यालय में सैकडों की संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। आदिवासियों की मांग थी कि जिले में जितने भी धार्मिक संस्थान है उसे किसी ट्रस्ट को न दिया जाए और आदिवासियों की संस्कृति को न बिखेरा जाए। आदिवासी समाज के लोगों ने पहले पूरे शहर में रैली निकाली, उसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। आदिवासी समाज के अध्यक्ष ने बताया कि चलगली थाना क्षेत्र में बच्छराजकुंवर धाम है, जहां लोगों की विशेष मान्यता है। जिसे पिछले कुछ सालों से जिला प्रशासन ने ट्रस्ट को सौंप दिया है और वहां विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।

धार्मिक क्षेत्रों में आदिवासी परंपरा को खत्म कर आधुनिक परंपरा से हो रहा पूजा-पाठ

आदिवासियों ने इसी निर्माण का विरोध करते हुए कल राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और तत्काल सभी निर्माणकार्यां पर रोक लगाने की मांग की है। आदिवासियों ने आरोप लगाया है कि पूरे सरगुजा संभाग में जितने भी धार्मिक क्षेत्र हैं, वहां नवीनीकरण किया जा रहा है और आदिवासी परंपरा को खत्म कर आधुनिक परंपरा से पूजा-पाठ कराया जा रहा है। समाज ने कलेक्टर को 15 दिन का अल्टीमेटम देकर इन सभी को बंद कराने की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर उन्होंने सभी थानों का घेराव और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।