Loading...
अभी-अभी:

बालाघाटः भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई रिटर्निंग वॉल, किसानों की फसल को पहुंचा नुकसान

image

Sep 4, 2019

राज बिसेन - ग्राम पंचायत टेंगनीखुर्द में तीन महीने पहले 10 लाख रुपये की लागत से बनी रिटर्निंग वाल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी। निर्माण के तीन महीने बाद ही हुई धाराशायी। जागरूक ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के कार्यों में काफी अनियमितता बरती गई है और निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन करवाए गए हैं। सरपंच, सचिव द्वारा अपनी मनमर्जी से मनचाहा निर्माण करवाया गया है जिसमें उपयंत्री का भी सहयोग है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच दामोदर हनवत ने अपनी मनमानी करते हुए रिटर्निंग वाल के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए भ्रष्टाचार की गंगा बहाई है। ग्राम पंचायत टेन्गनीखुर्द के टेन्गनीटोला में जो कि प्राथमिक शाला भवन व गार्डन के पीछे रिटर्निंग वाल के निर्माण में लाखों रुपए की हेराफेरी करने की  खबर गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिस किसान के खेत से लगकर रिटर्निग वॉल का निर्माण किया गया है, उसका खेत मालिक होलीराम क्षीरसागर जिसका अधीयादार गजानंद राहंगडाले और अन्य किसान टूनडीलाल ठाकरे ने बताया कि रिटर्निंग वाल गिरने से जौ फसल का काफी नुकसान हुआ है।

क्षतिग्रस्त हुई फसल का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है किसानों ने

किसान ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त हुई फसल का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। रिटर्निंग वॉल निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य का साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। कार्य की लागत व कार्य कब प्रारंभ हुआ यह भी जानकारी नहीं है। बता दें कि जिस जगह घटिया रिटर्निंग वाल बनी है, वहीं पास में शासकीय प्राथमिक शाला है और वहीं पास में उद्यान है, जहाँ बच्चे खेलते हैं जिनके चोटिल होने की आशंका है। दूसरे पक्ष का कहना है कि रिटर्निग वाल काफी मजबूती से बीम कालम वाली बनाई गई थी। सम्भवतः खेत की अधिक गहराई होने से गिर गई है। अभी तो रिटर्निग वाल की पूरी राशि का भी भुगतान नहीं हो पाया है।