Loading...
अभी-अभी:

पुन्नी मेले में रंगारंग प्रस्तुत्ति, बालु में पुलवामा वीर शहीदों की उकेरी गई आकृति

image

Mar 2, 2019

जितेन्द्र सिन्हा-राजिम माघी पुन्नी मेले के मुख्य मंच में शाम ढलते ही देर रात तक होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन में एक बड़े तादात में अचल सहित दूर दराज़ के लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। नित्य प्रतिदिन छत्तीसगढ़ की पारम्परिक लोक कला गीतों के माध्यम से प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुत्ति को ग्रामीणों की अच्छी खासी वाहवाही मिल रही है। त्रिवेणी संगम में आयोजित 15 दिवसीय मेले में तड़के सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं का जन सैलाब, नदी के किनारे सहजता से देखने को मिल जाता है। नदी के बीच संत समागम में इन दिनों प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की 9 देवियो की जीवंत झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बिना पलके झपके एकाग्रचित होकर 9 देवियों का रूप धरे कन्याएं बरबस ही लोगों को आकर्षित कर रही हैं व ग्रामीण एक बड़े तादात में दर्शन लाभ ले रहे हैं।

वहीं पुलवामा में शहीद हुए जवानों की सहादत में मुख्य मंच के समीप रेत के बालुओं से बनाई गई स्मारक भी लोगों को देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत कर रहा है। मेले में आने वाले हर व्यक्ति की आँखे वीर शहीदों की उकेरी गई आकृति को देखते ही नम होने लगती हैं। मेले में दिन-ब-दिन लोगों की अब खासी भीड़ उमड़ने लगी है।