Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले कंपनी डायरेक्टर की गिरफ्तारी

image

Jun 3, 2019

मनोज यादव- चिटफंड कंपनी विनोदनी एन्ड प्रोजेक्ट लिमिटेड के डायरेक्टर को पुलिस ने गितफ्तार किया है। रकम दुगना करने के नाम पर कंपनी के लोगों से फिक्स डिपॉजिट कराती थी। निवेशकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी कि उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। कंपनी के मुख्य डायरेक्टर धीरेन स्वाही दिल्ली के नोयडा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपी अभी भी इस मामले में फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई को रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले एक कंपनी के मुख्य डायरेक्टर को पुलिस ने दिल्ली नोएडा से गिरफ्तार किया है।

150 निवशकों से करोडों रूपये ऐंठ कर था फरार

मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत शारदा विहार कंपलेक्स पास विनोदनी एन्ड प्रोजेक्ट के नाम से चिटफंड कंपनी संचालित थी जो 150 निवशकों से करोडों रूपये रकम दुगुना करने के नाम पर फिक्सडिपोजीट कर फरार हो गयी। इसकी शिकायत पीड़ित लोगों ने पुलिस से की थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते जाँच शुरू की थी लेकिन आरोपी लंबे समय से फरार थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम बनाई गई, जिसे दिल्ली नोएडा के लिए रवाना किया गया और उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। कोरबा सीएसपी एसएस ठाकुर ने बताया कि मामला 2010 का है, करोडों की ठगी की शिकायत पीड़ित लोगों ने की थी। इस मामले में विनोदिनी एन्ड प्रोजेक्ट के मुख्य डायरेक्टर धीरेन स्वाही को गिरफ्तार किया गया है। कंपनी के एन्ड डायरेक्टर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।