Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस कमेटी ने सड़क निर्माण को लेकर की पदयात्रा, कलेक्टोरेट का करेंगे घेराव

image

May 11, 2018

धमतरी में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने सड़क निर्माण सहित चौड़ीकरण के मांग को लेकर पदयात्रा शुरू कर दिया है वहीं गांव गांव में सभा का भी आयोजन कर रही है तीन दिन तक पदयात्रा करने के बाद कांग्रेसी कलेक्टोरेट का घेराव कर प्रर्दशन करेगी। यह यात्रा देवपुर से होकर सारंगपुरी, खरेंगा, दर्री, परसुली, कलारतराई और अमेठी से होते हुए कोलियारी पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी सहित ग्रामीण शामिल हुए।

दरसअल इलाके के कोलियारी से झुरानवागांव तक 25 किमी सड़क निर्माण सहित चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है जबकि सड़के ठीक नहीं होने की वजह से पूर्व में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है हालांकि इस मामले में कांग्रेस ने प्रशासन को कई बार अवगत कराया था और आंदोलन भी किया था जिसके बाद सड़क मरम्मत और चौड़ीकरण का आश्वासन दिया गया था।पर अब तलक तक काम शुरू नही किया गया है।

ऐसे में कांग्रेस जिला प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए पदयात्रा कर रही है। वहीं पदयात्रा के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी दे रहे है कि यदि मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जा सकता है कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार सड़क, नाली बनाकर प्रदेश में विकास की बात करती है लेकिन बीते 15 सालों से कोलियारी से झुरानवागांव तक सड़क चौड़ीकरण और निर्माण की मांग को लेकर इलाके के लोग जूझने को मजबूर है। वहीं सरकार की अनदेखी से कई छात्र और ग्रामीणों की अकाल मौत भी हो चुकी है लेकिन रमन सरकार की नींद नहीं खुल रही है।