Loading...
अभी-अभी:

मौसम के बदलते रुख में डायरिया ने पसारे अपने पांव

image

May 10, 2018

मौसम के बदलते रुख से डायरिया ने मस्तूरी क्षेत्र के देवरी में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है हालात इतने खराब हो गए हैं कि हर रोज अगर ऐसे ही हालात रहे तो ग्रामीणों के सामने समस्या खड़ी हो जाएगी गर्मी के मौसम में डायरिया का प्रकोप वैसे भी बढ़ जाता है।

मस्तूरी क्षेत्र के देवरी में करीब 7 घर डायरिया के चपेट में आने लगे हैं बीमार लोगों ने अन्य प्राइवेट अस्पतालों में ईलाज करवाया है सबसे बड़ी बात तो यह है कि अधिकतर कुछ बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं।

देवरी स्थित औनाभाठा के लाखापारा में फगुनी बाई सूर्यवंसी मनोज किरण गंगा जगत रजनी जगर बाई लक्ष्मींन को उल्टी-दस्त होने लगे परिवार के सदस्यों ने उसे निजी अस्पताल में दिखाया यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को डायरिया की चपेट में आना बताते हुए ईलाज के नाम लूटते रहे देवरी के ग्रामीणों को साशकिय स्वास्थ सुविधा मिलने और चलने वाली योजनाओं की जानकारी का अभाव है जबकि वहां मितानिन पदस्थ वह भी कोई जानकारी नही देता जब सामाजिक कार्यकर्ता चित्रकान्त अपने गांव शहर से पहुंचा तो ग्रामीणों ने जानकारी दी और तत्काल मस्तूरी के स्वास्थ विभाग को अवगत कराया और स्वास्थ्य अमला अपने टीम के साथ वहां पहुंची फिलहाल अभी सुधार हो रहा हैं।