Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस अपने सभी प्रत्याशियों और मतगणना एजेंटों को दे रहे विशेष ट्रेनिंग, वरिष्ठ पदाधिकारी देंगे प्रशिक्षण

image

Dec 2, 2018

वैभव शिव पाण्डेय - मतगणना को लेकर कांग्रेस किसी भी तरह से कोई रिस्क नहीं लेना चाहती लिहाजा चुनाव आयोग की तर्ज पर कांग्रेस अपने सभी प्रत्याशियों और मतगणना एजेंटों को विशेष ट्रेनिंग देगी इसके लिए प्रदेश कांग्रेस के अनुभवी और वरिष्ठ पदाधिकारी प्रशिक्षण देंगे दिल्ली से लौटने के बाद नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि मतगणना को प्रभावित करने का काम भाजपा सरकार की ओर से लगातार किया जा रहा है लिहाजा किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए हम अपनी पुख्ता तैयारी रखेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से भी मतगणना को लेकर भी सजग रहने के लिए निर्देश मिले हैं हमने बीते दिनों 90 विधानसभा के सभी प्रत्याशियों की बैठक लेकर मतदान के बाद की स्थितियों की समीक्षा की थी समीक्षा के बाद हमें पूर्ण विश्वास हो गया है कि जनादेश हमारे साथ है प्रदेश भर में परिवर्तन की लहर है और जनता ने खुलकर कांग्रेस का साथ दिया है यही वजह है कि अब भाजपा सरकार मतगणना को प्रभावित करने का काम कर रही है।

चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठे हैं ईवीएम की सुरक्षा से लेकर मतगणना स्थल में काउंटिग टेबल तक कांग्रेस विशेष सतर्कता बरतेगी ऐसे में जरूरी है कि हम अपने सभी प्रत्याशियों और मतगणना एजेंटों को हर तरह की सावधानी और कार्यशैली से अवगत करा दें इसके लिए संभागवार एक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा इसमें प्रत्याशियों के साथ एजेंटों को खास प्रशिक्षण दिया जाएगा।