Loading...
अभी-अभी:

ठेकेदार द्वारा जमकर की जा रही मनमानी, पाइप लाइन डालने के लिए तोड़ रहे सड़कें निवासियों में भारी आक्रोश

image

Dec 2, 2018

दशरथ सिंह कट्ठा - जबकि वार्ड नम्बर 09 में नलजल योजना के तहत पाइप लाइन डाली जा रही है उस वार्ड नम्बर 09 में नगर परिषद द्वारा दो माह पूर्व में ही सीमेंट कांक्रेट रोड़ पर डामरी करन रोड़ो का निर्माण कार्य किया गया था लाखो रुपये की राशि व्यय कर और उसी रोड़ को ठेकेदार ने पूरी तरह से तोड़ दिया और ऐसा हर वार्डो में ठेकेदार अपनी मनमानी कर नवीन रोड़ो को तोड़ रहा है। सवाल यह उठता है की जब नलजल योजना के तहत पुरे मेघनगर के हर वार्डो में 30 करोड़ रुपये की पाइप लाइन डलना थी जिसका छः महा पूर्व टेंडर भी हो गया था तो फिर लाखो की लागत से हर वार्डो में नवीन रोड़ क्यों बनाये गए और फिर वही नवीन रोड़ो को क्यों तोड़े जा रहे है। उसका हिसाब कौन देगा?

बात अगर नल जल योजना की करे तो मेघनगर नगर परिषद में  छः माह पूर्व ही नल जल योजना के लिए एक मोटी रकम का टेंडर हो चुका था यह सब जानते हुवे भी नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा रोड़ निर्माण का कार्य करवा दिया गया और अब उन्ही रोड़ो को नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के चक्कर मे इन नवीन रोड़ो को तोड़ा जा रहा है पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है।

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर पूर्व में ही नल जल योजना की लाइन बिछाना तय था तो इन वार्डो में  सड़क निर्माण का कार्य क्यो किया गया अब सबसे बड़ा सवाल यह है की क्या यह रोड़ दोबारा बनाया जायेगा या फिर ठेकेदार को रोड़ निर्माण का ठेका देकर फिर सरकारी खजाने को लूटा जाएगा वही वार्ड वासियो ने पार्षदों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया।