Loading...
अभी-अभी:

35 साल से अधूरे पड़े जलाशय का अब तक नहीं हुआ निर्माण, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया लेटलतीफी का आरोप

image

Jan 22, 2020

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद के मैनपुर विकासखंड में किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 35 साल पहले सलप जलाशय बनाने का फैसला लिया था। जलाशय का काम भी शुरु हुआ, मगर कुछ काम होने के बाद फिर से ठप्प हो गया। उसके बाद से आसपास के ग्रामीण काम शुरु करने की लगातार मांग करते रहे हैं। मगर जिम्मेदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। जलाशय का निर्माण न होने से एक दर्जन गॉव के किसानों को नुकसान उठाना पड रहा है। किसानों की मांग है कि जलाशय का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाये ताकि जलाशय का पानी उनके खेतों तक पहुंच सके।

बता दें कि, जलाशय निर्माण का काम जलसंसाधन विभाग को करना है। मगर जिस जमीन पर जलाशय का निर्माण होना है उसका कुछ हिस्सा उदंती अभयारण्य में और कुछ हिस्सा वन विभाग क्षेत्र में शामिल है। उदंती और वन विभाग की सहमति के बगैर जल संसाधन विभाग वहां काम नहीं कर सकता है। इसलिए तीनों विभाग एक दूसरे पर सहयोग न करने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाडने में लगे हैं। वहीं मामले को लेकर राजनीति भी शुरु हो गयी है। जलाशय निर्माण में देरी के लिए कांग्रेस ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।