Loading...
अभी-अभी:

पुलिसिया पिटाई के मामले में कांग्रेस ने सरकार पर जमकर साधा निशाना

image

Jun 20, 2018

महासमुंद विधायक डॉ विमल चोपड़ा और उनके समर्थकों की पुलिसिया पिटाई के मामले में कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है कांग्रेस ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए राष्ट्रपति शासन की मांग की है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की हालात बदतर हो चुकी है यहां की स्थिति जम्मू-कश्मीर से भी ज्यादा खराब है।

मेरे खिलाफ न जाने कितने प्रकरण दर्ज : भूपेश बघेल

विधायक विमल चोपड़ा के समर्थन में उतरी कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी भूपेश बघेल ने कहा कि बिलासपुर में कांग्रेस नेता शैलेष पांडेय के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों पर लगने वाली धाराएं लगा दी गई हैं मेरे खिलाफ न जाने कितने प्रकरण दर्ज कराए गए हैं ईओडब्ल्यू में केस दर्ज किया गया लेकिन आज तक मुझसे एक भी सवाल नहीं पूछा गया पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था का यह हाल है कि राज्य की 27 हजार महिलाएं गायब हो गई है लेकिन इसका जवाब सरकार के पास नहीं है।

बस्तर-सरगुजा के साथ भेदभाव

बघेल ने कहा- बीजेपी जम्मू-कश्मीर में क्षेत्र विशेष के साथ भेदभाव की बात करती है लेकिन छत्तीसगढ़ में विपक्षी विधायकों के साथ जो भेदभाव किया जाता है वह उन्हें नजर नहीं आता हम सदन में भी यह आवाज उठाते हैं बस्तर-सरगुजा के साथ भेदभाव किया गया पेसा कानून, फॉरेस्ट राइट एक्ट का लगातार वायलेशन किया जा रहा है आदिवासियों की जमीनों को लेकर धारा 170 ख के तहत कई प्रकरण दर्ज हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

नही दिया गया किसानो को मुआवजा

टाटा प्लांट का उदाहरण सबके सामने है  प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस ने सोसाइटियों में खाद्य-बीज की कमी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों को क्षतिपूर्ति देने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से चार हजार करोड़ रूपए की मांग की थी लेकिन सरकार को महज 396 करोड़ रूपए ही मिला बावजूद इसके किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया. बीमा की जो राशि किसानों के हिस्से आई उसे भी ऋण में समायोजित कर दिया जा रहा है यूरिया में पांच किलो वजन कम हो गया है सोसाइटियों में बीज नहीं मिल रहा।