Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस उतरी सड़को पर, सड़क की बदहाली को लेकर कर र​हे सड़क सत्याग्रह

image

Aug 24, 2018

योगेश यादव : राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली को लेकर सियासत अब सड़कों पर उतर चुकी है कांग्रेस सड़क सत्याग्रह पदयात्रा में निकली है पत्थलगाँव से जिला मुख्यालय तक एनएच 43 की बदहाली किसी से छुपी नहीं खुद विधायक की गाड़ी भी फंस चुकी है ऐसे में सड़क की बदहाली को विपक्ष बड़ा मुद्दा मान रहा है जिसके जरिए कांग्रेसी अपना वोट बैंक बढाने की कवायद कर सकते हैं।

बंदरचुआ से युवा कांग्रेसियों ने NH43 सड़क की बदहाली को लेकर सड़क सत्याग्रह पदयात्रा की शुरुआत कर दी है उक्त पदयात्रा का नेतृत्व पत्थलगाँव सीट से पहली दावेदारी करने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता रामपुकार सिंह कर रहे हैं जिनके साथ कॉंग्रेस के कार्यकर्ता समेत एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कदम से कदम मिलकर चल रहे हैं।

गाजे बाजे के साथ पदयात्रा की शुरुआत हो चुकी है मुद्दा बड़ा ही गंभीर है आम आदमी की जरुरत से जुड़ा मुद्दा होने के कारण पदयात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है तीन दिन तक चलने वाली यह पदयात्रा बन्दरचुवा से पत्थलगांव तक होगी। NH 43 रोड की बदहाली राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है। हांलाकि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था की 15 अगस्त से सड़क निर्माण का काम शुरू हो जायेगा लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ, अब केंद्री मंत्री के झूठा आश्वासन का फ़ायदा कांग्रेस को मिलेगा, कांग्रेस का कहना है की इससे भी अगर सरकार नहीं जागी तो आगे और बड़ा आन्दोलन करेंगे।