Loading...
अभी-अभी:

कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सैकडों किसान मुआवजे से हुए वंचित

image

Jul 3, 2018

धमतरी में बीते साल मानसून की दगाबाजी ने किसानो की कमर तोड कर रख दी थी जिसके चलते किसानो को शासन प्रशासन से मदद की उम्मीद थी लेकिन मैदानी ईलाके में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सैकडों किसान मुआवजे से वंचित हो गये है जिससे किसानो में शासन प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।

जिसके चलते मगरलोड ईलाके के मोहदी गांव के दर्जनो किसान फसल बीमा की मुआवजा राशि नही मिलने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है दरअसल बीते साल अल्पवर्षा के कारण फसल बर्बाद हो गया था जिससे किसानो को भारी नुकसान उठाना पडा था वही किसानो ने इसके लिए सोसायटी में फसल बीमा करवाया था।

गौरतलब है की सूखे को लेकर सर्वे करने यहां केद्रींय टीम भी पहुुंची थी और सर्वे के बाद कई गांव को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था इसके बाद भी मगरलोड ईलाके के मोंहदी गांव के लगभग 150 किसानों को अभी तक फसल बीमा और मुआवजा राशि नहीं मिला है यही नही किसानो ने जिला प्रशासन से भी इसकी शिकायत की थी फिर भी अभी तक किसानो के खाते में फसल बीमा की राशि नहीं पहुंचा है किसानो की मानें तो मुआवजा वितरण अधिकारी कर्मचारियो ने लापरवाही बरती है जिसके चलते पात्र किसानो को मुआवजा नही मिल पाया है बहरहाल जिला प्रशासन पात्र किसानो को ही इसका लाभ दिये जाने की बात कह रहे है।