Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे आज पाटन, आम सभा को किया संबोधित

image

Nov 17, 2018

चंद्रकांत देवांगन - पंजाब सरकार के मंत्री कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू आज पाटन पहुंचे उन्होंने पाटन के पुराना बस स्टैंड में सभा को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा इस दौरान मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भुपेश बघेल, सांसद ताम्रध्वज साहू व जिला अध्यक्ष तुलसी साहू समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, सिद्धू ने रमन सरकार और मोदी सरकार पर अपने शायराना अंदाज़ में कई आरोप लगाए सिद्धू ने कहा कि ये लड़ाई बुलेट की नही बैलेट की है सिद्धू ने कहा जितना रैली कर के आया हूँ वो रैली थी भुपेश बघेल के क्षेत्र में रैला है बुरे दिन जाने वाले है राहुल गांधी आने वाले है।

केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा

अगर चौकीदार चोर है तो गुरु का चेला भी चोर है जिस दर से महंगाई बढ़ी उस दर से किसानों के उत्पाद का मूल्य नही बढ़ा है, मोदी सरकार ने किसानों को भुखमरी की हालत पर लाकर खड़ा कर दिया, बुनकरों को नंगा कर दिया, घर बनाने वाले मजदूरों को बेघर कर दिया मोदी सरकार की यारी अदानी और अम्बानी के साथ है वही कांग्रेस की यारी किसानों और गरीबो के साथ है अगर कांग्रेस की सरकार आई तो किसानों का सारा कर्ज माफ होगा नोटबन्दी के दौरान मोदी सरकार ने गरीबो को लाइन में खड़ा करा दिया है नोटबन्दी में एक अमीर की मौत नही हुई जबकि सैकड़ो गरीब मारे गए आरबीआई ने सरकार को चेतावनी दी बड़े कर्जदार देश से भाग सकते है बावजूद कई अमीर देश के पैसे को लेकर भाग गए और चौकीदार उनको भगाने में रखवाली कर रहा था।

इन मुद्दों पर की बात

प्रधानमंत्री छाती ठोककर कहते है ये 56 इंच का सीना है और देश के युवाओं को भारत मे रोजगार मिलेगा विदेशों में बनने वाले समान देश मे बनेंगे मेक इन इंडिया से देश के युवा को रोजगार मिलेगा वो बुलेट ट्रेन जापान से लाते, सरदार पटेल की मूर्ति चाइना से लाते है, राफेल फ्रांस से लाते है तो देश के युवा क्या पकोड़े तलने के लिए ही है सिद्धू ने पाटन की जनता से भपेश बघेल को जिताने की अपील करते हुए कहा कि अगर वो भुपेश बघेल को 25 हजार वोटों से जिताएंगे तो सिद्धू उनका धन्यवाद करने एक बार फिर पाटन आपका धन्यवाद करने आएगा।