Loading...
अभी-अभी:

फोटोकॉपी एवं जनरल स्टोर्स पर चल रहे नर्सिंग होम को प्रशासन ने किया सील

image

Nov 17, 2018

संदेश पारे - गत दिवस स्वराज एक्सप्रेस के द्वारा जिले के ग्राम मोरगढ़ी में एक फोटोकॉपी एवं जनरल स्टोर्स की दुकान पर चल रहे अवैध नर्सिंग होम को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी खबर के प्रासरण के बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर एस विश्वनाथन के निर्देश पर आज अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम को सील कर दिया गया। 

कलेक्टर एस विश्वनाथन के आदेश पर सीएमएचओ डॉक्टर किशोर नागवंशी एवं खिरकिया तहसीलदार विंकी सिंह दलबल के साथ ग्राम मोरगढ़ी पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने वहा पर बिना अनुमति के नर्सिंग होम का संचालन करते पाया गया। कथित डॉक्टर परसराम बारले  से पूछताछ की नर्सिंग होम संचालन से संबंधित उपयुक्त अनुमति तथा डॉक्टर की उचित डिग्री नहीं मिलने पर वहां मौजूद दवाइयां और उपकरण जप्त कर लिए। साथ ही नर्सिंग होम को भी सील कर दिया गया।

नायब तहसीलदार इश्मीता देशमुख  ने बताया कि ग्राम मोरगढ़ी के कथित डॉक्टर परसराम बारले व सुभाष मंडल के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यवाही हेतु भेजा रहा है वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।