Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहले पुलिस ने घसीटा फिर किया गिरफ्तार

image

Jun 7, 2018

छत्तीसगढ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस रैली मे अमित जोगी के आने की तैयारी थी लेकिन एनवक्त मे अमित जोगी के नही आने से रैली मे उत्साह नही दिखा और रिचा जोगी और बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक की अगुवाई मे राज्य सरकार के जन विरोधी निति के खिलाफ राज्यपाल के नाम ग्यापन सौपने के लिए रैली निकाली गई और कार्यकर्ताओ की कम भीड़ के कारण पुलिस ने कंट्रोल रुम के सामने ही रोक लिया और हंगामा कर रहे जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओ को घसीटते हुए गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद रिचा जोगी ने छजकां सुप्रीमो अजीत जोगी के आदेश पर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही वहीं चंद्रपुर में छजकां कार्यकर्ताओं के इस्तीफा और वर्तमान प्रत्याशी के विरोध के मामले मे बताया कि इस प्रकरण में बैठ कर चर्चा करने की बात कही उन्होंने खुद के प्रत्याशी बनने के मामले में हंसते हुए चुप्पी साध ली वहीं सियाराम कौशिक ने छजका का स्थिति को प्रदेश मे बहुच अच्छा होने की बात कही और भाजपा कांग्रेस के बीच गुटबाजी होने का दावा किया। 

बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधा और इस बार बिल्हा मे हार के डर से तखतपुर या बिलासपुर से चुनाव लडने की बात कही उन्होने कहा कि सभी पार्टियो मे गुटबाजी है और लोग कुछ हमारी पार्टी मे आ रहे है तो कुछ अवसर वादी हमारी पार्टी से भी जा रहे है।