Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़: भारत में पहली बार गुणवत्ता युक्त मसाला उतरा बाजार में

image

Jun 7, 2018

छत्तीसगढ़ में आज एक नया मसाला लांच किया गया है एस्क्वेयर फुड एंड बेवरेजेस कंपनी ने भारत में पहली बार एक नई तकनीकी और गुणवत्ता युक्त मसाला बाजार में उतारा गया है इस मसाले को बहुत जल्द पूरे भारत में लांच किया जाएगा। जॉफ मसाले की ब्रांड अंबेसडर शिल्पा शेट्टी है यह भारत में एकमात्र ठंडा मसाले पीसने की टेक्निक से बनाया गया है ज़ॉफ मसाले की खरीददारी आज से ही शुरु कर सकते है।

मसाले की गुणवत्ता 
इस मसाले की गुणवत्ता ये है कि यह स्वास्थ्य को बनाए रखती है इस मसाले को साफ-सुथरा रखने के लिए एक अलग डिपार्टमेंट बनाया गया है जिसमें बिल्कुल साफ मसाले पीसकर बाजार में उतारे जाएंगे। कंपनी के सीईओ संजीव धर है कंपनी के डायरेक्टर सिद्धेश्वर अग्रवाल और सीईओ संजीव धीवर  ने बताया कि मसाले में विशेषता जीप लॉक पैकेजिंग है जो ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

स्क्वेयर फुट एंड बेवरेजेस कंपनी का मुख्य उद्देश्य
लांचिंग के दौरान बताया गया कि इसका नाम सोच समझकर अलग रखा गया है लांचिंग के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि ग्राहकों की सुविधा और जागरूकता को ध्यान में रखना और शुद्ध गुणवत्तायुक्त प्रोडक्ट पहुंचाना ही स्क्वेयर फुट एंड बेवरेजेस कंपनी का मुख्य उद्देश्य है आने वाले समय में एस्क्वेयर फुड एंव बेवरेजेस कंपनी कई और फुड प्रोडक्टस बाजार में लांच करेगी। जिसमें गुणवक्ता एंव ग्राहकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है यह फैक्ट्री राजधानी के गोंदवारा में स्थित है मसालों में अब बाकी सब ऑफ ओनली जॉफ इस मसाले का स्लोगन रखा गया है।