Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः कांग्रेसियों ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ किया निंदा प्रस्ताव पारित

image

Oct 12, 2019

मनोज यादव - जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण के खिलाफ कोरबा के कांग्रेसियों ने आक्रमक तेवर अपना लिया है। चंदा वसूली के दौरान पुलिस से हुई झड़प को लेकर जिस तरह से कुछ कांग्रेसियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की गई है, उसे लेकर कांग्रेसी काफी आक्रोशित हैं और पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। शुक्रवार को बैठक के दौरान कांग्रेसियों ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया है।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई से नाराज कांग्रेसी

जिले के तेज तर्रार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण कोरबा के कांग्रेसियों के निशाने पर आ गए हैं। पुलिस अधिकारी द्वारा पिछले दिनों जिस तरह से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की गई है उसे लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई को कांग्रेसियों ने द्वेशपूर्ण बताया है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस की इस कार्रवाई पर काफी चर्चा हुई। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की उपस्थिती में आयोजित बैठक में एएसपी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया जिसका सभी कांग्रेसियों ने समर्थन किया। निंदा प्रस्ताव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि घटना दिनांक को आनन-फानन में घटना की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की गई। पत्र लिखकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है।