Loading...
अभी-अभी:

मऊगंजः मजदूरों के हक पर मशीनों का जोर, ग्रामीणों ने जताया विरोध

image

Oct 12, 2019

अशोक समदरिया - महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत बनाई जा रही सड़क में अब मजदूरों की जगह मशीनों से कार्य कराया जा रहा है और मजदूर कार्य की तलाश में पलायन करने के लिये मजबूर हैं। इसी तरह का एक मामला रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना के ग्राम पंचायत गौरी का सामने आया है, जहां ग्राम पंचायत द्वारा सड़क निर्माण में मजदूरों की जगह मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुऐ काम बंद करा दिये। ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग हो रहा है। सीमेंट की जगह डस्ट मिलाकर सड़क बनाई जा रही है और मजदूरों की जगह मशीनों का उपयोग हो रहा है।

कमीशनबाजी के खेल में अधिकारी भी व्यस्त

जब इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव अनिल कुमार पटेल से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि हमें नहीं मालूम कि यह सड़क किस योजना के तहत और कितनी लागत से बनाई जा रही है। सरपंच मीना सिह पटेल के पति ही पंचायत का सारा कार्य देखते हैं। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है, जिसके कारण पंचायत के खाते की राशि का अब दोहन भी शुरु हो गया है। कमीशनबाजी के खेल में अधिकारी भी व्यस्त हैं। जिसके चलते हनुमना जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरी में मजदूरों की जगह अब मशीने कार्य कर रही हैं। सरपंच पति ने अपनी सरहंगई दिखाते हुऐ कार्य करने आये मजदूरों को भगा दिया और जेसीबी मशीनों के माध्यम से सड़क का घटिया निर्माण कार्य कराने लगे, जिसको ग्रामीणों ने रोक दिया और मामला अधिकारियों तक पहुंच गया है।