Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस कार्यकर्ता पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए लगा रहे संकल्प शिविर

image

Jun 7, 2018

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, कांग्रेस कार्यकताओं को प्रत्येक पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्र में संकल्प शिविर लगाकर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है तो वहीं भाजपा के नेता कांग्रेस को डूबती हुई नाव बता रहे हैं विधान सभा चुनाव में 65 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं।

सूरजपुर के पटना गाँव में कांग्रेस के दिग्गज छ.ग. प्रभारी पी एल पुनिया, नेता टी एस सिंह देव,विधायक धनेन्द्र साहू सहित प्रदेश और जिले के सभी बड़े पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के लिए संकल्प शिविर में सामिल हुए थे, यह शिविर प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्रो में आयोजीत किया जा रहा है,इस शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधान सभा चुनाव में जीत के लिए संकल्पित किया जाता है साथ ही प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाती है, सूरजपुर के इस शिविर में सिर्फ पदाधिकारी ही पहुंचे थे, कांग्रेस को इस शिविर में 5000 कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद थी जबकि पहुंचे सिर्फ 1000 कार्यकर्ता ही, इस शिविर में पुनिया ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने और बड़ी संख्या में जीत दर्ज करने की बात कही, वहीं नेता प्रतिपक्ष आज राज्य सरकार के साथ ही प्रधान मंत्री पर भी जमकर निशाना साधा।

वहीं प्रदेश के गृह मंत्री राम सेवक पैकरा ने पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस 50 सालों तक राज किये लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया, जिसकी वजह से जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है और वे इस हताशा में यह सब कर रहे हैं, संकल्प शिविर को लेकर उन्होंने करुना शुक्ला का नाम लिए बगैर कहा की कुछ लोग जो भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में गए हैं वे भाजपा की तर्ज पर इस तरह का आयोजन करवा रहे हैं बावजूद इसके उनकी सभा सभी जगह फ्लाप हो रही है,जिसका ताजा उदहारण सूरजपुर का शिविर है।

चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने अपना मोर्चा खोल दिया है, कोई विकास के नाम पर वोट मांग रहा है तो कोई भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर बदलाव की बात कर रहा है, अब देखना दिलचस्प होगा की क्या इस बार भाजपा जीत का चौका लगाने में सफल होती है या इस बार कांग्रेस सत्ता का स्वाद चख पाएगी।