Loading...
अभी-अभी:

आकाशीय बिजली गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

image

Jun 7, 2018

ग्राम चन्दना के धरमा तालाब में लखन लाल पिता गरिबा सिंगरहा जाती ढीमर उम्र 55 वर्ष की आकाशिय बिजली गिरने से मौत हो गई है। घटना लगभग आज 4 बजे की है मृतक ग्राम सेमरखापा जिला मंडला का रहने वाला है जो पिछले तीन वर्ष से ग्राम चांदना के पास स्थित धरमा तालाब में मछली पालन कर अपना जीवन यापन करता था मृतक ने उक्त तालाब को ठेके (लीज) में लिया था और उसमें मछली व सिंघाड़े पालने का कार्य कर रहा था मछलियों की रखवाली के लिए मृतक ने तालाब के पास ही एक झोपड़ी बना रखी थी जिसमे आज अपने पुत्र के साथ मछली मारने का कार्य कर रहा था।

अचानक मौसम खराब हो गया और मृतक ने अपने 21 वर्षीय पुत्र कार्तिक को पास में लगी पानी की मोटर को बंद करने भेजा जब कार्तिक मोटर बन्द करने गया तब आसमान से कड़कड़ाती हुई आकाशीय बिजली झोपड़ी में गिर गई और झोपड़ी में आग लग गई जिसे देख मृतक का पुत्र कार्तिक दौड़ा और झोपड़ी में लगी आग बुझाने की कोशिश कि परंतु झोपड़ी में इतनी तेज आग थी कि उसके पिता की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परसवाडा तहसीलदार राजेश चंदेल एवम थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौका स्थल पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एवं जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की बात कहीं जा रही है।