Loading...
अभी-अभी:

बिना अनुमति के खेतों में फ्लाईऐश डालने से ग्रामीणो में भारी आक्रोश

image

Jun 7, 2018

ग्राम भुईकुर्री में किसानों की खेतो पर डस्ट पाटा जा रहा है जहां मां काली फैक्ट्री से निकले फ्लाई ऐश को गांव के पहाड़ के नीचे डाला जा रहा है जिसके क्षेत्र के ग्रामीण किसान लगातार विरोध कर रहे हैं।

आश्वाशन निकला झूठा

26 जून को ग्रामीणों द्वारा  विरोध करने पर कुछ किसान व ग्रामीण मां काली फेक्ट्री के प्रबंधक को अवगत कराया गया उन्होंने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया गया है कि जल्द ही डाले गए फ्लाई ऐश को तत्काल हटवा देंगे और दोबारा वहां फ्लाई ऐश नहीं डाला जाएगा लेकिन हुआ ठीक इसके विपरीत फ्लाई को हटवाना तो दूर दुसरे दिन भी कई डम्फर फ्लाई ऐश डम्प किया जा रहा है।

बारिश के पानी के साथ बहा फ्लाई ऐश

बीते दिवस हुए बारिश की वजह से पहाड़ के नीचे डाले फ्लाई ऐश बहकर किसानों के खेतों सहित वहीं के नाले में जा रहा है बारिश की वजह से फ्लाई ऐश बहकर सीधे किसानों के खेतों तक पहुंच रहा है किसानों ने बताया कि फ्लाई ऐश डालने के लिए मां काली द्वारा ग्राम सभा एनओसी भी नहीं लिया है और न ही इसके पक्ष में ग्रामीण है इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा जबरन यहां फ्लाई ऐश डाला जा रहा है।

खेती पर पड़ेगा भारी प्रभाव

ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह फ्लाई ऐश डाला जाता रहा तो एक दिन यहां के किसानों की पूरी जमीन बंजर हो जाएगी वर्तमान में फ्लाई ऐश की वजह से दलहन तिलहन की फसल भी नहीं हो सकेगी फ्लाई ऐश की वजह से पर्यावरण पेड़ पौधों व खेती किसानी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

पंचायत द्वारा कोई प्रस्ताव व एनओसी नही दी गई

लेकिन इसका प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा है अब देखना होगा की प्रशासन व पर्यावरण विभाग उधोग पर जांच कार्यवाही कब करेगी  ग्राम पंचायत भुइकुर्री के सरपंच नन्दकुमार सिदार ने बताया कि माँ काली अलॉयज द्वारा पहाड़ के नीचे व खेतो में डस्ट पाटा जा रहा है ग्राम पंचायत द्वारा कोई प्रस्ताव व एनओसी नही दी गई है।